Wednesday, 16 October 2013

Happy Boss Day

हौसलों को झुकने न देना
इरादों को मज़बूत रखना
आशाओं को मिटने न देना
हैं साथ हम हर कदम आपके
सपनों को संजोए रखना...
हो कभी मायूस मन
या कोई क्लाइंट बने टेंशन
उस पल में आँखें बंद करना
और जीत का मंत्र याद करना
हैं साथ हम हर कदम आपके
सपनों को संजोए रखना...
हो कभी काम का प्रेशर
या कॉम्पिटिशन बढाए टेम्प्रेचर
आप बस एक आवाज़ करना
हैं साथ हम हर कदम आपके
सपनों को संजोए रखना...

No comments:

Post a Comment